Type Here to Get Search Results !

कलेक्‍टर द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन के शीघ्र भुगतान के दिये निर्देश

 

नर्मदापुरम 16/09/2024 जिला नर्मदापुरम  कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा वर्ष 2024-25 में उपार्जित ग्रीष्मकालीन मूंग के भुगतान राशि प्रदायगी की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 56011 कृषकों से 174286.27 मीट्रिक टन ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन कराया गया है। उपार्जित मूंग की कुल राशि रूपये 1491.54 करोड़ होती है। आज दिनांक तक 1180 करोड़ रूपये का भुगतान कृषकों के बैंक खातों में सफलतापूर्वक किया जा चुका है तथा 311.54 करोड़ रूपये का भुगतान की प्रक्रिया शासन स्तर पर की जा रही है। कलेक्टर द्वारा जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिये गये है कि इस सप्ताह तक सभी किसान जो शेष रह गये है, उनको भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करावें।

जे.आई.टी. पोर्टल से भुगतान किये जाने के उपरांत 84.56 करोड़ रूपये के असफल भुगतान की समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा उपायुक्त सहकारिता तथा उप संचालक कृषि, जिला नर्मदापुरम को निर्देशित किया गया कि असफल भुगतान वाले कृषकों को चिन्हित कर समितिवार उनकी सूची तैयार करे एवं जिन किसानों का मूंग का भुगतान असफल हुआ है, उनके खातों में आवश्यक सुधार तत्काल कराने की कार्यवाही की जावे, ताकि उन किसानों को शीघ्र राशि प्राप्त हो सके। साथ ही उपार्जन केन्द्र प्रभारियों/ समिति प्रबंधकों को भी निर्देशित करें कि वे अपने समिति कार्यालय में उपस्थित रहे तथा वहां पर भुगतान जैसी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करने वाले कृषकों को उपार्जन केंद्र की लॉगिन से भुगतान की स्थिति का विवरण बतावे। सभी किसानों को आश्वस्त किया जा रहा है कि शीघ्र ही उन सभी किसानों के बैंक खातों में मूंग की राशि भुगतान की जा रही है।

CM Madhya Pradesh

Department of Agriculture, Madhya Pradesh

Jansampark Madhya Pradesh

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.