भोपाल /नर्मदापुरम 18/9/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम/ पिपरिया आज वन्य ग्राम मटकुली में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। इस नेत्र शिविर का आयोजन सेवा समिति के द्वारा पूर्व सैनिक एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष स्व.सुखमन प्रसाद साहू जी की स्मृति में आयोजित किया गया। इस नेत्र शिविर में 135 लोगों की निशुल्क आंखों की जांच की गई जिसमें से 66 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें चिरायु अस्पताल भोपाल भेजा गया। नेत्र शिविर में चिरायु अस्पताल भोपाल के डॉक्टरों की टीम आई थी, जिन्होंने मटकुली एवं आसपास के आदिवासी क्षेत्र के नागरिकों के नेत्रों की जांच की ।
नेत्र शिविर में अमृत सेवा समिति के सुखदेव सिंह कालोटी,अवतार सिंह, मनोज नगोत्र,मीरा गढ़वाल, गोपाल सिंह राज रूपेश राय बेनी प्रजापति तथा ,,पूर्व सैनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के पांडे,उपाध्यक्ष बलराम पाटर,संजय कोरी,सचिव निरंजन वैष्णव,एमएस राजपूत सुनील रघुवंशी, चरण सिंह रघुवंशी,करीम बेग, रघुवीर सिंह, हेमराज पटेल, आदि उपस्थित रहे।
डॉक्टर्स भोजन सेवा जसपाल सिंह द्वारा की गई,,मटकुली सरपंच नेहा धुर्वे ,राजीव साहू,पप्पू भाई जान और अन्य मटकुली के अनेक मित्रो ने सहयोग किया अमृत सेवा समिति द्वारा सबका धन्यवाद दिया।