भोपाल /रायसेन 17/09/2024। (सत्येंद्र जोशी रायसेन ) रायसेनजिला चिकित्सालय में आयोजित पीएम जन औषधि केंद्र का शुभारंभ तथा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन कियाजा रहा है।
इसमें राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह पंवार सांची विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, तथा विधायक श्री सुरेंद्र पटवा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, समाजसेवी श्री राकेश शर्मा, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, एसपी श्री पंकज पांडेय तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया भी उपस्थित थे।
कम पैसे में जन औषधि केंद्र से दवाईयां मिलेगी - विधायक श्री चौधरी
सांची विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ प्रभु राम चौधरी ने आज रायसेन जिला चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र के शुभारंभ अवसर पर कहा कि कम पैसे में जन औषधि केंद्र से दवाइयां मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वैसे तो बाहर की दवाएं लिखने की जरूरत नहीं पड़ती है। पर फिर भी यदि पड़ी तो यहां से कम राशि में दबाएं मिलेगी। श्री चौधरी ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में भी हम लोग अच्छा काम करेंगे। रायसेन वालों के लिए और रायसेन जिला वासियों के लिए यह जन औषधि केंद्र एक सरल सहज सस्ता औषधि केंद्र बनाया गया है। श्री चौधरी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में देश में हमने रायसेन जिले में नंबर वन स्थान प्राप्त किया है।
श्री चौधरी ने बताया कि 70 साल से ऊपर उम्र वाले जितने भी नागरिक हैं उन्हें भी आयुष्मान में शामिल कर लिया गया है।
गांव में अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे- प्रभारी मंत्री
रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार ने रायसेन जिला चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र के शुभारंभ अवसर पर कहा की दूर दराज क्षेत्र गांव में बैठे अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे यह हमारी सोच है। जन औषधि केंद्र में सस्ती दवाएं मिलेंगी।