जिला नर्मदापुरम पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत आज दिनांक 17.09.2024 को सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राईवेट लिमिटेड रेत कम्पनी ने चलाया स्वच्छता अभियान और लगाए हजारों पौधे ।
September 17, 2024
0
भोपाल/नर्मदापुरम 17/9/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) जिला नर्मदापुरम पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत आज दिनांक 17.09.2024 को रेत कंपनी सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राईवेट लिमिटेड नर्मदापुरम 1 द्वारा ग्राम जावली में 675 पौधे और ग्राम मरोड़ा में 581 फलदार वृक्ष लगाए गए । जिसमे दोनो गांव के सरपंच और कंपनी के सभी कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे । जिसमे जाम ,आम, बादाम ,अशोक,आवला, गुलमोहर के पेड़ लगाए गए एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्राम जावली में शासकीय प्राथमिक शाला में और ग्राम मरोड़ा एकीकृत शासकीय हाई स्कूल सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान स्कूल के आस पास फैला कचरा एकत्रित कर डस्टबीन में डाला गया। सफाई अभियान में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।