भोपाल /नर्मदापुरम 28/9/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) आज पिपरिया नवगत एसडीएम महोदया सुश्री मनीष श्रीवास्तव जी से किसान प्रतिनिधि मंडल में मुलाकात की जिसमें राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारी श्री सोमनाथ तिवारी जितेंद्र भार्गव विनोद चौरसिया नीरज पटेल सूर्यकांत पटेल आदि उपस्थित थे प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताया गया कि अभी मूंग भुगतान रह गया है उसको अविलंब कराया जाए,जली डीएपी बिना घूस खोरी बदले जाये, आगामी फसल को देखते हुए डीएपी यूरिया उर्वरक का भंडारण किया जाये, कीटनाशक दवा विक्रेता नक़ली दवाई बीज सप्लाई पर रोक लगाई जाए, शराब माफियाओं का आतंक चर्म पर जिसमें शराब ड्रग्स और भी नशीले पदार्थ क्षेत्र में सप्लाई किए जा रहे हैं जिससे इस क्षेत्र का नाम बदनाम हो रहा है , कृपया अवलोकन करें, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा भरोसा दिलाया समय-समय पर सभी कार्यों को की समीक्षा करते हुए देखकर कार्रवाई की जाएगी।