भोपाल /नर्मदापुरम 24/9/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) पिपरिया मंगलवारा चौराहे पर 24 सितंबर 24 को शाम 5.30 बजे विश्वहिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन, तिरुपति बालाजी मंदिर समूचे विश्व के हिंदूओं की आस्था का केंद्र है जहाँ के लड्डू दुनिया भर मे प्रसिद्ध है प्रति दिन लगभग 1लाख से अधिक संख्या में श्रद्धालु आते है । जब वर्तमान चंद्रबाबू नायडू सरकार ने लड्डुओं को बनाने वाले घी को टेस्ट करवाया तो घी मिलावटी निकला जीसमे गाय,भैंस की चर्बी, फिश आयल और अन्य मांसाहारी पदार्थ पाए गए । मदिर ट्रस्ट को पिछले 40 सालों से शुध्द घी निर्यात करने वाली डेयरी ने जब आन्ध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की सरकार से घी की कीमत बढ़ाने कि मांग करी तो रेड्डी सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दुसरी पांच डेयरियों को दे दिया जिसमें से एक डेयरी का घी मिलावटी निकला । इस घटना से करोड़ों हिन्दूओं आस्था पर बहुत गहरा प्रहार हुआ है जिसको देखते हुए विश्व हिन्दू परिषद् प्रखंड पिपरिया के कार्यकताओं ने भारी संख्या में मंगलवारा चौराहे पर एकत्रित होकर जगनमोहन रेड्डी का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया