Type Here to Get Search Results !

प्रांतीय कुशवाहा समाज मध्यप्रदेश के तत्वधान में आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को प्रातः 10:30 बजे से हिंदी भवन पॉलिटेक्निक चौराहा भोपाल में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया ।

 

 भोपाल/ दिनांक 24/09/2024  (दयाराम कुशवाहा भोपाल)  भोपाल मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ,  उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं सामाजिक न्याय विभाग) समाज के गौरव, प्रांतीय कुशवाहा समाज मध्य प्रदेश के संरक्षक एवं अ. भा. कु. महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय श्री नारायण सिंह कुशवाहा जी ग्वालियर के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश अध्यक्ष योगेश मानसिंह कुशवाहा जी की अध्यक्षता में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री नारायण सिंह कुशवाहा जी भोपाल, के मार्गदर्शन में  शैक्षणिक सत्र 2023- 2024 में कक्षा दसवीं (10th) और बारहवीं (12th) में जिन छात्र-छात्राओं ने 70% या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं। उन सभी छात्र-छात्राओं के सम्मान में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज की बालिकाओं ने बाज़ी मारी 10th और 12th में कुल बालिका  145  रहीं जबकि बालक 10th व 12th में 105 ही रहे 10th में बालिका 70 तो 12th में 75 रही और बालकों कि संख्या 10th में 40 व ,12th में 65 रहे । 

 श्री योगेश मानसिंह कुशवाहा प्रांतीय कुशवाहा समाज मध्य प्रदेश ने कहा कि समाज की लड़कियां जो पढ़ाई में आगे हैं उनकी पढ़ाई के लिए अगर वह लड़कियां या लड़के पूरे मध्य प्रदेश में कहीं के भी हो और वह भोपाल में रहकर अपनी पढ़ाई करते हैं आईएएस आईपीएस की तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए मैं व्यवस्था कर रहा हूं कि वह समाज के भवन में रहकर अपनी पढ़ाई कर सकें जिससे कि उनके ऊपर जो किराया का भरा रहता है वह खत्म हो सके कम हो सके क्योंकि आज के समय में किराया 4000 से ₹5000 लगता है कई मां-बाप अपने बच्चों का किराया नहीं भर पाते हैं क्योंकि कोचिंग की फीस भरे की किराया इसलिए वह बच्चे पढ़ नहीं पाते अगर लड़के लड़कियां कुशवाहा भवन में रहेंगे तो उन लोगों से मात्र ₹500 लिए जाएंगे ।

 मैं योगेश मानसिंह कुशवाहा प्रांतीय कुशवाहा समाज आज इस मंच से घोषणा करता हूं कि मैं आने वाले समय में अपने खर्चे पर समाज के बच्चों के लिए कोचिंग टीचर की व्यवस्था कर रहा हूं जो भी लड़कियां लड़के आईएएस आईपीएस लॉयर की कोचिंग करना चाहते हैं तो वो कुशवाहा समाज भवन में रहकर कर सकते हैं ।

आने वाले सत्र 2024- 2025 में हो जाएगी साथ ही लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी ताकि बह इंसान रूपी भेड़ियों से निपट सकते हैं ।

अभी कुशवाहा समाज भवन पर भगतसिंह ने कब्जा कर रखा है और इसमें पितांबरा होस्टल चला रहा है जिसका किराया एक लाख रुपए महीना आ रहा है और हमारे समाज के छात्र -छात्राये दूसरी जगह किराये रह रहें हैं भटक रहे हैं ।

यह वही भगत सिंह है जिनके उपर महिलाओं का शोषण करने केस हाई कोर्ट में चल रहा है और इन्हें बीजेपी की पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष पद से हटाया गया था भगत सिंह महिलाओ का शोषण करने में माहिर है ।

तो ऐसे लोगों से समाज को बचाना है।

श्री नारायण सिंह कुशवाहा कैबिनेट मंत्री जी ने कहा कि कुशवाहा समाज की जितनी भी लड़कियों को पढ़ाई में या कोचिंग  में कोई भी परेशानी आती है तो सीधे मेरे पास आए मुझसे जो भी बन पड़ेगा में समस्या का हल बीमारी है किसी को समाज में तो उसका भी पूरा मदद करूंगा यह जो समाज के बंगले पर कब्जा कर के बैठे हैं उसके लिए भी कानूनी कार्रवाई उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.