1- 1 वर्ष का अनुबंध किया जाएगा ।
2- विभागीय परीक्षा लेकर नियमित किया जाएगा।
3- नियमित शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण तथा 20% अधिकतम अंकों का प्रावधान किया जाएगा एवं
4-प्रत्येक माह में मानदेय दिया जाएगा।
इस संबंध में अतिथि शिक्षक संघ पिपरिया के द्वारा उक्त स्मरण पत्र श्रीमान एसडीम महोदय पिपरिया को सोपा गया है कि उक्त पत्र से माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल को स्मरण कराया जाए कि अतिथि शिक्षकों की उक्त मांगे के संबंध में 1 वर्ष पूर्ण होने पर भी आदेश नहीं किए गए हैं अतः यथाशीघ्र आदेश किया जावे।