भोपाल /नर्मदापुरम 30/9/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) आज पिपरिया में सोमवार शाम को आगामी नवदुर्गा उत्सव को लेकर प्रशासन और 65 दुर्गा उत्सव समितियां के बीच मंगलवारा धर्मशाला मे बैठक आयोजित हुई।
एसडीएम अनिशा श्रीवास्तव ने मीटिंग
को संबोधित किया। उन्होंने कहा नवदुर्गा
उत्सव दशहरे कार्यक्रम में आयोजन
समिति समय का विशेष ध्यान रखें।
ताकि बच्चे महिलाएं उसे देख सके।
नगर के सभी प्रमुख स्थानों के सीसीटीवी
दुर्गा उत्सव समितियां अपने कार्यकर्ताओं की सूची प्रशासन को उपलब्ध कराए। सभी स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध रहेगा। एसडीओपी मोहित कुमार यादव ने कहा मिलकर मां दुर्गा के बड़े आयोजन को सफल बनाएं। पुलिस से जो अपेक्षा समितियों की रहेगी उसे पूरा किया जाएगा।
बैठक में हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी सहित नगर की समितियों के पदाधिकारियों ने प्रोग्राम की रूप रेखा रखी। सचिव गिरधर मल्ल ने संचालन किया। आभार हरीश मालपानी ने जताया।
बनेगा कंट्रोल रूम
कैमरे चालू रहे, सुरक्षा सबसे अहम रहेगी।
एसडीएम मनीष श्रीवास्तव ने कहा नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसमें सभी विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। संदेश फॉरवर्ड होते ही ये समस्या, शिकायत निराकरण के लिए एक्टिव होंगे। उन्होंने कहा समितियां भी अनुशासन का विशेष ध्यान रखें। अपने-अपने कार्यक्रमों का डॉक्यूमेंटेशन करें ताकि शहर के आयोजन को राजधानी स्तर पर जरूरत पर प्रेजेंट किया जा सके ।