नर्मदापुरम/ 9/9/2024 माखन नगर में चोरी छुपे और मकान नगर के ग्रामीण अंचल में खुलेआम बेधड़क निरंतर सट्टा चल रहा है जागरूक लोगों द्वारा लगातार ऐसे अवैध कारोबार के वीडियो लगातार बनाए जा रहे हैं सोशल मीडिया में लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं युवा वर्ग सट्टे अंकों के खेल की खेल के में निरंतर बर्बाद होता जा रहा है स्थानीय पुलिस को बड़ा एक्शन लेने की जरूरत है जरूरत है बताया जाता है माखन नगर थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम आंचल खेड़ा में चारपाया से कुछ दूरी पर तथा कथित सटोरिया ने अपना हेडक्वार्टर स्थापित किया है यहीं से यह सटोरिया अपना सट्टे का कारोबार निरंतर ऑपरेट कर रहा है माखन नगर क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों ने मांग की है सट्टे के कारोबार एवं कारोबारी पर कार्रवाई की जाए सट्टा बंद करवाया जाए जिला पुलिस अधीक्षक महोदय एवं आल्हा पुलिस अधिकारियों से ग्रामीणों ने निवेदन किया है माखन नगर के हर चौक पर अब चोरी छुपे सट्टा लिखवाया जा रहा है वही मकान नगर के ग्रामीण अंचल में खुलेआम चल रहा है इस अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए उल्लेखनीय है एक हफ्ते पहले भी सोशल मीडिया में सट्टे के वीडियो वायरल हुए थे क्या कार्यवाही इस पर हुई यह तो आज तक पता नहीं लग पाया है मगर सट्टे का कारोबार क्षेत्र में पर पसारते जा रहा है क्षेत्रवासियों ने माखन नगर पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की गई है वीडियो में यह खुलेआम व्यक्ति जो सट्टा लिख रहा है इस व्यक्ति को किसी का खौफ नहीं है इस कारोबार को लगातार संरक्षण प्राप्त है यह वीडियो ग्राम जावली का बताया जा रहा है यह वीडियो सोशल मीडिया में दिनभर वायरस होता रहा नागरिकों ने कार्रवाई की मांग की है /
स्थानीय पुलिस विभाग की अनदेखी मखननगर में खुलेआम चल रहा है सट्टा!
September 09, 2024
0