Type Here to Get Search Results !

नव निर्वाचित जिला उपाध्यक्ष दाताराम सगर का मजदूर संघ ने किया स्वागत सम्मान

 

नर्मदापुरम 09/09/2024 - भा.म.सं. से संबद्ध न.पा.कर्म. मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया है कि चक्कर रोड जिझौतिया भवन में भारतीय मजदूर संघ कि जिला इकाई का गठन किया गया था जिसमें नगरपालिका से जिले कि कार्यकारिणी में दाताराम सगर को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किए जाने से नगरपालिका के कर्मचारियों के मध्य हर्ष व खुशी का वातावरण व्याप्त है 

स्थानीय नेहरू पार्क में बैठक आयोजित करके उपस्थित कर्मचारी सदस्यों को बताया गया कि संभाग श्रम विभाग से 25 सूत्रीय मांग पत्र पर कार्यवाही करते हुए श्रमायुक्त न्यायालय इंदौर मध्यप्रदेश को प्रेषित किया जा चुका हैं माननीय न्यायालय जबलपुर मध्य प्रदेश में नियमितीकरण व एनपीएस फंड के प्रकरण को लेकर उन्ही कर्मचारियों के नाम शामिल किए जायेंगें जो कोर्ट फीस जमा कर अपनी सहमति देंगे 

        भारतीय मजदूर संघ कि जिला इकाई में दाताराम सगर को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किए जाने पर ओपी रावत, मनोहर सराठे, मूर्ति सिंह राजपूत, रवि शंकर तिवारी, सुखदेव भार्गव, राजेश दीवान, जीतेन्द्र चन्द्रबेल, विशाल पतंगें, शैलेन्द्र साहू, कैलाश कनौजिया, सुरेश संतौरे, भागीरथ वर्मा, सुखदेव पाटिल, मनीष स्वामी, मनोहर केवट, दिलावर बेग ने पुष्प माला हार से स्वागत सम्मान करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजौरिया, विभाग प्रमुख जीतेन्द्र सोनी का आभार व्यक्त किया है 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.