मुलताई आज दिनांक 1 अक्टूबर 2024, ज्ञात हो कि, आगामी दिनो, व इस अक्टूबर माह में हिंदू धर्मव लंबियों के धार्मिक पावन पर्व विशेष "मां नवदुर्गा उत्सव"और इसके उपरांत आने वाले दिनों में" दिवाली" "दशहरा" पावन पर्व मनाने के लिए ,अभी से ही शहर वासीयो में विशेष उत्साह देखा जा रहा है! और मौसम सुहाना और शहर में रौनक छाई हुई है!
पवित्र नगरी मुल्ताई में सभी त्योहार और पर्व बड़ी धूमधाम से जोरदार तरीकों तैयारी के साथ मनाए जाते हैं! आगामी त्यौहारों को देखते हुए व्यवस्था पर्यंत,
आज*शाम 4:00 से मुलताई पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई ! शहर के दुर्गा उत्सव समिति के तकरीबन 44 आयोजकों को निमंत्रण देकर उन्हें बुलाया गया था! बड़ी संख्या में लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करने के साथ-साथ अपने अनुभव और कुछ अपने विचार पुलिस प्रशासन के समक्ष रखें! कुछ आपत्तियां थीं ,जिनमें इन पावन पवित्र दिनों में मास, मंदिरा निषेध रखने का शासन प्रशासन के समक्ष अपने विचार रखें! जिसको प्राथमिकता के साथ स्वीकारा गया और प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया कि इन दिनों में *मांस मटन मछली की दुकान बंद रहेगी! ताकि पवित्रता भंग ना हों ,और शहर में शांति स्थापित रह सके! पुलिस प्रशासन के साथ मंचासीन , जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा गाडेकर जी /श्रीमान एसडीओपी पुलिस /मुलताई मुख्य नगर पालिका अधिकारी/तहसीलदार/ एसडीम /और गगन साहू जी बजरंगी, भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी युवा नेता गणेश साहू जी एवं शहर के प्रतिष्ठित पत्रकार ,गण- मान्य नागरिक उपस्थित रहे!
*इन त्योहारों के अवसर पर, किसी भी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन और शांति समिति से जुड़े सभी महानुभव नागरिक और विभिन्न पदों पर आसीन सभी की दिल्ली ख्वाहिश रहती है की, सभी पर्व शांति से मना लिए जाए! तभी हम सब चैन की सांस ले पाते हैं! इस अवसर पर,
*पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार ,मुलताई शहर के पुलिस थाना इंचार्ज श्री सातनकर जी ने लोगों से अपने विचार सांझा किया और उच्च स्तर से जो गाइडलाइन जारी की गई है, वह भी यहां उपस्थित सभी लोगों को उससे अवगत करवाया!
विशेष रूप से अपनी उपस्थित दर्ज कर पुलिस प्रशासन एसडीओपी महोदय जी ने उनके - अपने विचार, सुझाव और गाइडलाइन साझा किया! जिन में प्रमुख रूप से ट्रैफिक व्यवस्था/दुर्गा उत्सव पंडाल पर सीसीटीवी कैमरे/ बिजली व्यवस्था/ किसी प्रकार का अग्निकांड ना हो इसके लिए विशेष गाइडलाइन बताई गई !साथ ही यातायात व्यवस्था/ अपने वॉलिंटियर रखे जाने के लिए कहा गया है ताकि, व्यवस्था सुचारू रूप से संपन्न हो सके/अप्रिय गीतों को प्रतिबंधित रखा है! उत्तेजनात्मक किसी भी प्रकार के गीत और नारों से परहेज किया जाना सुनिश्चित किया गया है!
*शांति समिति की बैठक में सभी मेहमानों के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा चाय, नाश्ता ,जलपान की व्यवस्था की गई थी!