नर्मदापुरमः- शहर में आरटीओ का आलम दिखीये वितो कई दिनो से आरसी कार्ड नही होने के लूट का अड्डा बन चुका आरटीओ कार्यालय लोगों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। जबकि दोनों ही कार्ड 30 सितंबर से बनना बंद हो चुके हैं। पिछले कई दिनों से लोगों से ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन कार्ड की फीस के नाम पर 200 रुपए की वसूली की जा रही है, अब तो हालात ये हो चुके हैं कि लोग बिना कार्ड के फीस वसूलने पर विरोध करना शुरू कर चुके हैं,। इसके बाद भी फीस की वसूली बंद नहीं हो रही है। लोगो ने बताया कि कार्यालय के कर्मचारियों का कहना है कि परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाना तो बंद कर दिया, लेकिन उनकी फीस ली जानी है या नहीं, इस पर कोई निर्णय नहीं ले पाया है। पीडीएफ ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन कार्ड ही बन रहे हैं। लोगो के कहने पर विभाग के कर्मचारी कहते है कि कार्ड पीडीएफ में बनावाना है तो बनवाओ नही तो मत बनवाओ ? आखिर जनता का शोषण कब होगा बंद, जिला प्रशासन पूरे मामले को गंभीरता से लेगा?