भोपाल/नर्मदापुरम 26/10/2024 (हरिशंकर कुशवाहा सोहागपुर) सोहागपुरआज कुशवाहा मौर्य क्षत्रिय समाज सोहागपुर जिला नर्मदापुरम पंजी. 23138/11 द्वारा कुशवाहा समाज के 3अग्निवीर जवानो को फूलमाला पहनाकर उनके गनतव्य स्थल के लिए विदा किया गया 1.हेमंत कुशवाहा पिता श्री रमेश कुशवाहा ग्राम जिर्रान 2.अजीत कुशवाहा पिता रामगोपाल ग्राम सुकरी खुर्द 3.लक्ष्मन कुशवाहा पिता श्री बालाराम कुशवाहा ग्राम ठीकरी तीनो तहसील सोहागपुर जिला नर्मदापुरम से है और तीनो कुशवाहा मौर्य क्षत्रिय समाज से है।कुशवाहा मौर्य क्षत्रिय समाज के इन तीन अग्निवीरो से नौजवानों को शिक्षा लेना चाहिए यह कुशवाहा मौर्य क्षत्रिय समाज के अग्निवीरो का देश की सेवा समाज की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है जो नौजवान बेरोजगारी का रोना रो रहे हैं उन जवानों को इन तीन अग्निवीरों से शिक्षा प्राप्त करना चाहिए कि हमारी सोच बेरोजगार है हम नही किसी भी कार्य को करने का जज्बा होना चाहिए। कुशवाहा मौर्य क्षत्रिय समाज जिला नर्मदापुरम सोहागपुर को गर्व है इस अवसर पर सर्व श्री जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा (बाबूजी )जिला उपाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, नर्मदा कुशवाहा रमेश कुशवाहा,जिला सचिव राजेश मौर्य, वरिष्ठ संरक्षक गोपाल शंकर कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा, महेश मौर्य अजय मौर्य एवं अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे.।