Type Here to Get Search Results !

बनखेड़ी रेलवे समपार फाटक 242 पर ट्रैक अनुरक्षण कार्य के चलते 4 दिनों तक स्थाई रूप से फाटक बंद रहेगा... वैकल्पिक मार्ग ठेनी और जुन्हेटा, खरसली, चांदोन मार्ग से विकल्पिक मार्ग से यातायात की व्यवस्था है...

 

भोपाल /नर्मदापुरम 20/10/2024  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम/  बनखेड़ी सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ)WCR कार्यालय गाडरवारा जानकारी देते हुए बताया कि बनखेड़ी समपार फाटक 242 SPL किमी 830/26-28 में ट्रैक अनुरक्षण कार्य किया जाना है। 

         जानकारी बता दें कि बनखेड़ी स्टेशन के अधीन रेलवे समपार फाटक कमांक LC-242 SPL किमी 830/26-28 के ट्रैक अनुरक्षण का कार्य ट्रेन के सुरक्षित संचालन हेतु दिनांक 24.10.2024 सुबह 07:00 बजे से दिनांक 28.10.2024 शाम 18:00 बजे तक किया जाना है। उक्त कार्य के चलते समपार फाटक सड़क यातायात हेतु दिन रात से 4 दिनों तक बाधित रहेगा।

           उपरोक्त अवधि में सड़क यातायात को अन्य वैकल्पिक मार्ग समपार फाटक 243 ठेनी एंव 246 जुन्हेटा खरसली, चांदोन मार्ग से विकल्पिक मार्ग बने हुए हैं।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.