भोपाल /नर्मदापुरम 4/10/2024 (योगेश मुरलीबार बनखेड़ी ) पिपरिया माता मठ मंदिर में विराजमान मां खेड़ापति सनातन संस्कृति की एक मिसाल खेड़ापति दरबार कई वर्षों से पिपरिया शहर की धरोहर बना हुआ है यह स्थान पिपरिया शहर का खेड़ा कहलाता है यहां पर पिपरिया शहर में मां खेड़ापति को जल चढ़ाने पिपरिया वासी आते हैं खेड़ापति का स्थान विगत कई वर्षों से एक आस्था का प्रतीक बना हुआ है यहां पर बालक के जन्म से लेकर उसके विवाह तक की सारी रस्में माता के यहां आकर आशीर्वाद लेकर फिर अपना कार्य प्रारंभ करते हैं ऐसा कई वर्षों से चला आ रहा है खेड़ापति स्थान प्रतिवर्ष नवदुर्गा में विशेष झांकी का आयोजन किया जाता है जिसे देखने पिपरिया शहर से लगे गांव के व्यक्ति आते हैं दर्शन कर अपने आप में शांति महसूस करते हैं