भोपाल 30/10/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक महोदय जी की एक अनूठी पहल दीपावली पर अपने कर्मचारियों को त्योहार मनाने के लिए मिठाई भेंट की निचले से निचला कर्मचारी भी त्यौहार ख़ुशी ख़ुशी मनायें महोदया के निर्देश पर सुरक्षा श्रमिकों कों उनके परिवार एवं उनके लिये मिठाई भेंट की सुरक्षा श्रमिक विभाग की बहुत महत्वपूर्ण कड़ी हैँ इसी क्रम में वन परीक्षेत्र बागरा बफर अंतर्गत उप परीक्षेत्र बागरा में सभी सुरक्षा श्रमिकों कों महोदया के निर्देशानुसार मिठाई एवं दिवाली की अग्रिम बधाई दी दिवाली के त्यौहार पर और अधिक ऊर्जा से वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा कार्य करने का संकल्प लिया इस मौके पर परीक्षेत्र सहायक बागरा,वनरक्षक विनय बामने,वनरक्षक रूपेश द्विवेदी एवं स्थाई कर्मी,सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे ।
नर्मदापुरम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक महोदय जी की एक अनूठी पहल दीपावली पर अपने कर्मचारियों को त्योहार मनाने के लिए मिठाई भेंट की।
October 30, 2024
0