भोपाल /नर्मदापुरम 31/10/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम/पिपरिया में किराना दुकान में लगी भीषण आग दीपावली की रात किराना दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान दीपावली की रात करीब 11 बजे के लगभग पुराना गल्ला बाजार शिवानी किराना दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आसपास के रहवासियों ने दुकान से धुआं उठते देखा और तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड नगरपालिका को सूचना दी। पुराना गल्ला बाजार में सीताराम साहू की किराना दुकान में लगी इस आग से इलाके में हड़कंप मच गया।
खाद्य तेल और किराना सामान के कारण तेजी से फैली आग वहां रहे रहवासियों ने दुकान से धुआं निकलते देखा और तत्काल परिवार को इसकी सूचना दी। नगरपालिका और प्रशासनिक अधिकारियों को भी घटना की सूचना दी गई। नगरपालिका की दो दमकलों की सहायता से आग पर समय रहते काबू पाया जा सका।
तहसीलदार वैभव बैरागी और सिटी थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि दुकान में खाद्य तेल और किराने का सामान होने के कारण आग तेजी से भड़क उठी। दो दमकलों से लगातार पानी डालकर डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। फिलहाल, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।
विज्ञापन