Type Here to Get Search Results !

’’कमेन्डेशन डिस्क’’ एवं “प्रशस्ति-पत्र’’ से सम्मानित होंगे वनकर्मी वन भवन में 6 नवम्बर को होगा कार्यक्रम, नर्मदापुरम के वन-रक्षक श्री उपदेश उइके भी होंगे सम्मानित


 भोपाल 01/11/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल)नर्मदापुरम/01,नवंबर,2024  मध्यप्रदेश के वनकर्मियों को स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा वन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मध्यप्रदेश “कमेन्डेशन डिस्क’’ एवं “प्रशस्ति-पत्र’’ देकर सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह 6 नवम्बर को वन भवन (वन मुख्यालय) तुलसी नगर, भोपाल में दोपहर 12 बजे होगा।

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन-II) श्रीमती कमलिका मोहन्ता ने बताया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख की ओर से “कमेन्डेशन डिस्क’’ एवं “प्रशस्ति-पत्र’’ दिये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष में एक बार 1 नवम्बर स्थापना दिवस के अवसर पर यह पुरस्कार कार्यपालिक अधिकारियों, कर्मचारियों- वन क्षेत्रपाल, उप वन क्षेत्रपाल, वनपाल और वनरक्षक को दिये जाने का प्रावधान है। श्रीमती मोहन्ता ने बताया कि वन मुख्यालय स्तर पर सायटेशन की छानबीन एवं समस्त प्रकरणों की छानबीन के लिये प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन-I) की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा समस्त वन वृत्तों से प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण कर वर्ष 2024 के लिये 46 अधिकारी-कर्मचारियों को “कमेन्डेशन डिस्क’’ एवं “प्रशस्ति-पत्र’’ दिये जाने की अनुशंसा की गई है।

पुरस्कृत होने वाले वनकर्मियों में नर्मदापुरम- हरदा के वन-रक्षक श्री अमित राय, वन-रक्षक श्री अशोक लखोरे, नर्मदापुरम के वन-रक्षक श्री उपदेश उइके हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.