Type Here to Get Search Results !

पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी एवं विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह जी ने आचार्य पं. सोमेश परसाई जी के जन्मदिन पर बधाई देकर लिया आशीर्वाद।


भोपाल/नर्मदापुरम  07/10/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल)  नर्मदापुरम में आजनर्मदापुरम जिले के गौरव ज्योतिषाचार्य सदैव सनातन धर्म की ध्वजा लहराने वाले तथा जगतगुरू शंकराचार्य ब्रम्हलीन स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के प्रिय शिष्य परम पूज्य गुरूदेव आचार्य पंडित सोमेश जी परसाई के जन्मदिवस के अवसर पर विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह जी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी जी ने उन्हें बधाई और शुभकामनायें दी हैं। विधायक श्री सिंह ने बताया कि आचार्य सोमेश परसाई जी से मेरा व परिवार का से गहरा नाता रहा है वे बचपन से ही धर्म के क्षेत्र में रहकर बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे है उनके सानिध्य में कई ब्राहम्ण शिक्षित होकर पांडित्य का कार्य कर रहे है यह हर्ष का विषय है । पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी ने कहा कि आचार्य परसाई जी जगतगुरू शंकराचार्य ब्रम्हलीन स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के प्रिय शिष्यो में से एक है मेरी भी दीक्षा ब्रम्हलीन स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी से है आचार्य परसाई जी से भी मेरा वर्षों पुराना नाता है और गहरा लगाव है उनकी इस कठिन साधना से पूरा नर्मदाचंल गौरवान्वित है मैं सदैव उनके उज्जवल भवष्यि की कामना करता हूं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री पचौरी ने यह भी कहा कि विज्ञान जब प्रत्येक वस्तु, विचार और तत्व का मूल्यांकन करता है तो इस प्रक्रिया में धर्म के अनेक विश्वास और सिद्धांत धराशायी हो जाते हैं। विज्ञान भी सनातन सत्य को पकड़ने में अभी तक कामयाब नहीं हुआ है किंतु वेदांत में उल्लेखित जिस सनातन सत्य की महिमा का वर्णन किया गया है विज्ञान भी उसके सामने नतमस्तक है। हमारे ऋषि-मुनियों ने ध्यान और मोक्ष की गहरी अवस्था में ब्रह्म, ब्रह्मांड और आत्मा के रहस्य को जानकर उसे स्पष्ट तौर पर व्यक्त किया था। वेदों में ही सर्वप्रथम ब्रह्म और ब्रह्मांड के रहस्य पर से पर्दा हटाकर मोक्ष की धारणा को प्रतिपादित कर उसके महत्व को समझाया गया था। मोक्ष के बगैर आत्मा की कोई गति नहीं इसीलिए ऋषियों ने मोक्ष के मार्ग को ही सनातन मार्ग माना है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.