और इतनी बडी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने भी उपभोक्ता के खाते मे होल्ड लगा दिया।
होल्ड लगाने का कारण संतोष पारासर जी का बिजली बिल बकाया है। जबकि उनके पुत्र बार बार बिजली विभाग और बैंक वालो को समझा रहे है कि उनका कोई बिल बाकी नहीं है। और प्रमाण भी दे रहे है।
खाते मे होल्ड के कारण पैरालिसिस अटैक तो खासा नुकसान कर चुका है। अनहोनी का जबाबदार बिजली विभाग होगा या बैंक...
अब भूल सुधार मे बिजली विभाग कह रहा सॉरी संतोष पारासर कोई और है आपका जमा है। लेकिन अभी तक होल्ड नहीं खोला गया है।