भोपाल/नर्मदा पुरम दिनांक 6/10/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम सेवा सप्ताह के अंतर्गत इंटरनेशनल लाइंस क्लब होशंगाबाद नर्मदा पुरम के द्वारा पंचम दिवस में मधुमेह की जांच का आयोजन श्रेया पैथोलॉजी लैबोरेट्री आनंद नगर में आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ जेपी मालवीय जी तथा लाइंस मेंबरों के सहयोग से आयोजन किया गया जिसमें 51 मधुमेह मरीजों की जांच की गई लाइंस मेंबर जिसमें लायन एमजेएफ डी .एस डांगी (सीईओ जिला), लायन एमजेएफ सुभाष बरेले ,लायन अध्यक्ष एमजेएफ निशांत फौजदार , पुत्री कनिष्का फौजदार , सचिव लायन पवन शुक्ला, कोषाध्यक्ष लायन कामेश जायसवाल सहकोषाध्यक्ष लायन राकेश चौहान (योगाचार्य),लायन रामकुमार गुबरेले, लायन देवेंद्र वर्मा , लायन हरि सिंह चौहान,लायन ललित सोनी ,लायन चंद्रशेखर शर्मा ,दुर्गा प्रसाद वर्मा तथा श्रेया पैथोलॉजी के समस्त स्टाफ ने सहयोग किया इस प्रकार मधुमेह जांच का शिविर पूर्ण हुआ ।
इंटरनेशनल लाइंस क्लब होशंगाबाद नर्मदा पुरम के द्वारा पंचम दिवस में मधुमेह की जांच का आयोजन ।
October 06, 2024
0