भोपाल/ दिनांक 5/10/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) भोपाल त्रिलंगा सांज वेलफेयर सोसायटी एवं रूपा औद्योगिक सहकारी संस्था मर्यादित, त्रिलंगा कॉलोनी
भोपाल द्वारा दिवाली के शुभ अवसर पर स्लम एरिया की महिलाओ और बच्चों के हुनर को
पहचान देने के लिए एक नई शुरुआत आप सभी लोगो के सहयोग से प्रारंभ की है जिसमें आप
सभी लोग छोटे छोटे रूप मैं सभी लोगो को तक दिवाली की मुस्कान पहुचा सके और उनकी
दिवाली को भी बेहतर बना सके महिलाओं और बच्चों के द्वार बहुत सी सुंदर सुंदर घर की
सजो सज्जा का सम्मान हमारे स्वदेशी वस्तुओ के उपयोग करके बनाई गई जिसमें हाथ से
बनाई हुई गोबर के रंग-बिरंगे दीया और गोबर की धूप बत्ती हस्त निर्मित तोरण शुभ लाभ
इत्यादी समान हमारी संस्था के माध्यम से आप तक पहुंच सके इस आस के साथ निर्मित किए
हैं हम सभी लोग उनकी मेहनत लगन प्रयास को सफल बनाने के लिए उनका मध्यम बने ताकि
उनकी दिवाली भी हमारी तरह से रंग बिरंगी खुशियों की दिवाली हो समान हस्त निर्मित के
साथ-साथ बहुत कम कीमत और अच्छी क्वालिटी मैं आप सभी को मिलेगा क्योंकि हमारा प्रयास
है कि हम सभी स्लम एरिया के लोगो के चेहरे पर एक नई मुस्कान ला सके उनके हुनर को आप
सभी तक पहुंचा सके खरीदने के लिए संपर्क कर 917898931894 8770139388