भोपाल दिनांक 08/10/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) तिरलगा पीपल चौक भोपाल पर विराजमान जगत जननी मां नवदुर्गा पंडाल में सुंदरकांड एवं विशाल आरती का आयोजन किया गया उपस्थित जन समूह में महिला वर्ग की उपस्थिति अधिक रही महा आरती के बाद प्रसाद वितरण एवं अंताक्षरी का कार्यक्रम किया गया।