नवरात्रि उत्सव के अंतर्गत पंचमी के अवसर पर महाआरती का आयोजन
October 09, 2024
0
भोपाल/नर्मदापुरम 09/10/2024 (हरिशंकर कुशवाहा सुहागपुर) सुहागपुर कुशवाहा मोहल्ला मरकाढाना सोहागपुर मे नवरात्रि उत्सव के अंतर्गत पंचमी के अवसर पर महाआरती का आयोजन किया गया जिसमे कुशवाहा मौर्य क्षत्रिय समाज जिलाध्यक्ष श्री राजेश कुशवाहा (बाबूजी )के साथ जिला उपाध्यक्ष श्री अशोक कुशवाहा जी,श्री सुरेन्द्र पटेल जी,श्री रमेश कुशवाहा जी, संरक्षक सदस्य श्री द्वारका प्रसाद कुशवाहा जी के साथ मातृ शक्ति, युवा साथी, वरिष्ठ जानो के साथ महाआरती मे सम्मलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, इस आयोजन मे शिक्षा लेने वाले एक बात देखने को मिली की यदि व्यक्ति चाहे तो सब कुछ कर सकता है, बहुत कम सदस्यों ने मिलकर बहुत बढ़िया और बड़ा आयोजन किया पूरी समिति बधाई की पात्र हैँ... जय माता दी