शासकीय माध्यमिक शाला जुरतरा में साइकिल का वितरण हुआ
November 27, 2024
0
गोपाल कुमार कुशवाहा सिवनी 26.11.2024 शासकीय माध्यमिक शाला जुरतरा में आज दिनांक 26.11.2024 को शाला के 2 छात्र और 3 छात्राओं कुल 5 विद्यार्थियों को श्री एम.जी.कुशवाहा ,ओ पी गजभिए ,बी एल धुर्वे ,शिवकुमार बघेल ,श्रीमती रजनी भलावी ,पूजा उईके और विद्यार्थियों की उपस्थिति में साइकिल वितरण किया गया ।विद्यार्थी साइकल पाकर बहुत खुश और सबने कहा की हम नियमित शाला आयेंगे और मन लगाकर पढ़ाई करें
Tags