भोपाल /नर्मदापुरम 27/11/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम/ पिपरिया अमृत सेवा समिति ने आदिवासी ग्राम मटकुली से सटे मोहगांव के गरीबों को वितरित किए कपड़े
मोहगांव में अमृत सेवा समिति के द्वारा नेकी की दीवार का आयोजन किया जिसमें गांव के गरीब आदिवासियों को कपड़े वितरित किये गए ।
नेकी की दीवार का आयोजन शासकीय विद्यालय मोहगांव में किया गया जहां पर 45 स्कूली बच्चों को नए कपड़े, नए स्वेटर,
60 बुजुर्गों को नए कंबल तथा ,गांव की बीस बेटियों को ठंड से बचने के लिए शाल अन्य लोगों को भी ऊनी कपड़े पिपरिया के नागरिकों द्वारा प्रदान किये गए । अनुपयोगी कपड़ों जैसे पैंट शर्ट साड़ी सूट ,स्कूल बैग बर्तन श्रृंगार इत्यादि भी वितरित किया गया।
नेकी की दीवार में अमृत सेवा समिति के सुखदेव सिंह कालोटी, पूर्व सैनिक निरंजन वैष्णव, चरण सिंह रघुवंशी, केशर सिंह चौधरी, बलराम पाटर,अवतार सिंह बागडी, सुजीत पटवा, बालकिशन राय, नीलम पचौरी, मनोज नागोत्रा,मीरा गढ़वाल,कमलेश साहू राजेश राय एवं मोहगांव ग्राम के विद्यालय के शिक्षक जगदीश पाल शामिल हुए ।
नेकी की दीवार आयोजित करने के लिए विद्यालय समिति एवं ग्राम वासियों ने अमृत सेवा समिति के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
अमृत सेवा समिति के सुखदेव कालोटी ने शहर के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिन भी लोगों के पास अनुपयोगी कपड़े एवं अन्य वस्तुएं हैं एवं नए कंबल्स स्वेटर देना चाहे वह अमृत सेवा समिति को दान करें ताकि अमृत सेवा समिति आने वाले समय में सक्रिय रूप से अन्य आदिवासी ग्रामों में नेकी की दीवार का आयोजन कर सके ।