भोपाल /नर्मदापुरम 27/11/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) पिपरिया कई वर्षों से ठंड प्रारंभ होते ही पुरानी बस्ती के युवा वर्ग हर वर्ष वॉलीबॉल का रात्रि कालीन अभ्यास नगर पालिका स्कूल खेल मैदान पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शुभारंभ खेल मैदान की पूजा अर्चन के बाद खेल प्रारंभ किया गया ।
जिसमें अतिथि खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्रीतम सिंह पुर्विया ,वॉलीबॉल खिलाड़ी शहजाद खान ,युवा समाजसेवी सौरभ अग्रवाल, गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष नितिन पटेल, साहू समाज प्रगति मंडल के अध्यक्ष अभिषेक साहू उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों में श्री राम गुप्ता,अनीश वर्मा,आशीष मौर्य,सुरेंद्र शर्मा जयपाल राजपुरोहित,विनय दुबे,वरुण शर्मा दीपक साहू,देव पटेल,नीलेश नामदेव,पवन कुशवाहा,अमन ठाकुर एवं अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।