भोपाल 05/11/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) 5 नवंबर भोपाल - 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिवरों का आयोजन किया जा रहा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के कोटरा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा किया गया। आयुष्मान कार्ड से वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख के मुफ्त उपचार का लाभ मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनने का कार्य निरंतर जारी है, सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान बन सके इसको लेकर विशेष निर्देश दिए गए। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड में वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बन सके और सभी को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं।