भोपाल 05/11/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) 5 नवंबर भोपाल - आस्था के महापर्व छठ के शुभ अवसर पर दक्षिण पश्चिम विधानसभा अंतर्गत आने वाले छठ घाटों का निरीक्षण दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने महापौर श्रीमती मालती राय महापौर परिषद के सदस्य रविन्द्र यति एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ किया। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शीतल दास की बगिया पर पहुंच कर साफ-सफाई,लाईट और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूर दिशा निर्देश दिए गए। घाट पर कर्मचारी को रंग-रोगन करता देख विधायक ने भी ब्रश लेकर अपने हाथ से घाट पर रंग-रोगन किया, शीतल दास की बगिया के साथ ही खटलापुरा घाट,पांच नंबर स्टाफ के साथ ही प्रेमपूरा घाट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देने के साथ ही धार्मिक आयोजनों में विशेष सतर्कता बरतने ने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा मंडल अध्यक्ष प्रियेश उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष पारस नरवरिया, लेलेंद्र मारण,जीवन मारण,राकेश सवैया, संदीप तोमर सहित कई गणमान्य नागरिकों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।