भोपाल 05/11/2024 ( योगेश मुरलीबार बनखेड़ी) 5 नवंबर पिपरिया आज दिनांक को पिपरिया में राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति मध्य प्रदेश के द्वारा सेंपलिंग के नाम पर हो रही लूट के संबंध में जिला अध्यक्ष नितिन पटेल द्वारा मंडी सचिव को ज्ञापन दिया , जिसमें राहुल पटेल अक्षय शर्मा अभिषेक पटेल राजवीर पटेल एवं सैकड़ो की संख्या में से किसान मौजूद रहे।।
सैंपलिंग के नाम पर हो रही लूट
November 05, 2024
0
Tags