पिपरिया ग्राम मटकुली के पास आदिवासी गांव चिल्लौद में अमृत सेवा समिति के द्वारा नेकी की दीवार का आयोजन किया गया जिसके तहत गांव के गरीब आदिवासियों को कपड़े वितरित किया गए
नेकी की दीवार का आयोजन शासकीय विद्यालय चिल्लौद में किया गया जहां पर स्कूली बच्चों को नए कपड़े, नए स्वेटर, बुजुर्गों को नए कंबल तथा अन्य लोगों को पिपरिया के नागरिकों के द्वारा प्रदान किए गए अनुपयोगी कपड़ों जैसे पैंट शर्ट साड़ी सूट, स्कूल बैग इत्यादि को वितरित किया गया। नेकी की नेकी की दीवार में विशेष रूप से पिपरिया के मंगलवारा थाना के टी. आई. गिरीश त्रिपाठी, थाना पचमढ़ी रोड के टी.आई. विजय सनस शामिल हुए।
नेकी की दीवार में अमृत सेवा समिति के सुखदेव सिंह कालोटी, पूर्व सैनिक निरंजन वैष्णव, चरण सिंह रघुवंशी, अवतार सिंह बागरी, भूपेंद्र सिंह पटेल, सुजीत पटवा, बंटी अरोरा (जगदीश अरोड़ा), जशपाल सिंह, कमलेश साहू, नीलम पचौरी, मनोज नागोत्रा, एवं चिल्लौद ग्राम के विद्यालय के शिक्षक आशीष
चौहान, एवं पप्पू राय, शामिल हुए। नेकी की दीवार आयोजित करने के लिए विद्यालय समिति एवं ग्राम वासियों ने अमृत सेवा समिति के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
अमृत सेवा समिति के सुखदेव कालोटी ने शहर के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिन भी लोगों के पास अनुपयोगी कपड़े एवं अन्य वस्तुएं हैं वह अमृत सेवा समिति को दान करें ताकि अमृत सेवा समिति आने वाले समय में सक्रिय रूप से अन्य आदिवासी ग्रामों में नेकी की दीवार का आयोजन कर सके।