पिपरिया प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जय माता दी समिति ने मां नर्मदा में साष्टांग दंडवत करने वाले भक्तों के लिए कार्तिक माह की पूर्णिमा के एक दिन पहले पिपरिया से सांडिया तक भोजन प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। जय माता दी समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी साष्टांग दंडवत करके मां नर्मदा की शरण में जाने वाले मां नर्मदा के भक्तों के लिए दोनों समय भोग के उपरांत मां नर्मदा की प्रसादी की सेवा की व्यवस्था की जा रही है श्रद्धालुओं से निवेदन है कि इसका लाभ लेकर सेवा से भोजन प्रसादी ग्रहण करें। समिति के द्वारा साष्टांग दंडवत करने वाले भक्तों को उनके पड़ाव पर भोजन पहुंचाया जाता है तथा सुबह शाम दोनों समय जो भी सरें भरने वाले भक्त होते हैं सभी को भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
1:34 पूर्वाह्न