Type Here to Get Search Results !

शासकीय सी एम राइज स्कूल खेल मैदान पर रग्बी

 



पिपरिया जिला स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन जिला रग्बी संघ के तत्वाधान में शासकीय सी एम राइज  स्कूल खेल मैदान पर आयोजित किया गया। जिसमें जिले के नर्मदापुरम, सोहागपुर,सेमरी हरचंद एवं पिपरिया के खिलाड़ियों ने सहभागिता की । प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में टीमों ने सहभागिता की । प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली गई । शुभारंभ में सरस्वती जी , हनुमान जी एवं खेल मैदान की पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला  रग्बी संघ सचिव सचिन पूर्वीया ने बताया बालक वर्ग में पहला मैच कलसी सेवन वर्सेस सचिन स्पोर्ट्स के मध्य खेला गया। जो  ड्रा रहा। दूसरा मैच कपि फाउंडेशन वर्सेस एकता क्लब के मध्य खेला गया जिसमें कपि फाउंडेशन ने जीत हासिल  की।  तीसरा मैच कलसी सेवन वर्सेस एकता क्लब के बीच खेला गया जिसमें कलसी विजेता रहा। बालिका वर्ग में डाली सेवन वर्सेस भारती सेवन के मध्य पहला मैच खेला गया जो ड्रा रहा। दूसरा मैच येलो चैंपियन वर्सेस ऑरेंज टाइटल के मध्य खेला गया जो ड्रा रहा। तीसरा मैच डाली सेवन वर्सेस ऑरेंज टाइटल के मध्य खेला गया जिसमें डाली सेवन विजेता रही। चौथा मैच येलो चैंपियन वर्सेस सेवन भारती के मध्य खेला गया। जिसमें सेवन भारती विजेता रही। बालिका  वर्ग में फाइनल डाली सेवन ने जीता उपविजेता भारती सेवन रही। बालक वर्ग में निर्धारित समय में दो मिनट  का अतिरिक्त समय दिया गया। फाइनल  विजेता सचिन  स्पोर्ट्स ,उपविजेता कपि फाउंडेशन रही ।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमती नीलम पचौरी, श्री अरविंद राय, श्री संजीव दुबे प्राचार्य, श्री प्रदीप कुमार शर्मा बीआरसी, श्री बलराम सिंह बेस, डॉ शैलेंद्र मालवीय, श्री राजेश दुबे, श्री अरविंद शर्मा प्रीतम पुर्वीया,  पी एन दुबे, मयूर वर्मा, योगेश पालीवाल, अतुल परसाई, नरेंद्र मालवी ,हिमांशु त्रिवेदी, सौरभ कहार , गोविंद राजपूत, गोविंद पटेल, कलीराम  अहिरवार, मानवेंद्र रघुवंशी सचिन शर्मा उपस्थित रहे। मैच अतिथि के रूप में पत्रकार  अजय घुरका ,  शकील नियाजी,  गजेंद्र गुप्ता, नरेंद्र रघुवंशी, पंकज पाल, विवेक राय अभिषेक श्रोती ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। निर्णायक  के रूप में निशा ठाकुर, लकी अहिरवार, अतुल धुर्वे आशीष  प्रजापति उपस्थित रहे। आयोजन में अतुल,  शिवम , राघवेंद्र, जयंत, प्रियांश, सजल सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.