👑👑शासकीय माध्यमिक शाला जुरतरा (बंडोल) में 14 नवंबर 2024 को श्री एम.जी.कुशवाहा के मार्गदर्शन में ओ.पी. गजभिए के संयोजन में एवम एस के बघेल के कुशल प्रबंधन में बालमेला का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।रंगोली, चित्रकला, मेहंदी ,और खेल प्रतियोगिताओं के साथ ही शाला परिसर में सामग्री सेल काउंटर लगाए गए जो की वाकई में बेमिसाल था ।आज के इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में श्री पूनाराम धुर्वे,श्रीमती रजनी भलावी और पूजा उईके का सहयोग सराहनीय रहा। 💫💫💫🌹💫💫💫