गोपाल कुमार कुशवाहा सिवनी 02.12.2024 सिवनी मध्यप्रदेश कराटे एसोसिएशन के तहत दो दिवसीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन इंदौर पब्लिक स्कूल में म.प्र. कराटे एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष श्री चन्दुराव शिंदे, म.प्र. कराटे एसोसिएशन के सचिव विनय यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ | इस प्रतियोगिता में द रॉयल एकोले ने 02 रजत, 03 कांस्य पदक अर्जित किये | सब जूनिएर में कुमिते वर्ग में रूद्र सनोडिया (रजत), लावित अग्रवाल (कांस्य), स्नेह सेन ( कांस्य), आदित्य शुक्ल (रजत) और जूनिएरवर्ग में समर बघेल (कांस्य) पदक अर्जित किया । प्रतिभा मर्सकोले और नैतिक सनोडिया ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। सभी खिलाडी सेंसाई आशुतोष शुक्ल से प्रशिक्षण ले रहे हैं। संस्था प्राचार्या और प्रबंधक महोदय ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की
राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में रॉयल एकोले ने 02 रजत 03 कांस्य पदक जीते
December 02, 2024
0
Tags