नर्मदापुरम 25/12/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम पिपरिया पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल ने बताया । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के विस्थापित ग्राम बरगोंदी के 10 ग्राम वासियों को 7 साल बाद शीघ्र उनकी भूमि की भरपाई मिलेगी । कलेक्टर ने अधिसूचना जारी कर दी है। सन 2017 से जिला नर्मदापुरम तहसील बनखेड़ी के अंतर्गत ग्राम बरगोंदी सहित 10 ग्राम वासियों को शीघ्र ही उनकी भूमि जो की सतपुड़ा टाइगर रिजर्व स्थापित वन भूमि विस्थापन के नाम पर सरकार द्वारा ली गई थी उस भूमि का हर्जाना दिलाने उन्होंने सतत प्रयास किए। जायसवाल के अथक प्रयासों से 11 ग्राम वासियों के अनेकों भूमि विस्थापित नागरिकों को हर्जाना मिलेगा । पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल ने सन 2017 भूमि विस्थापन की राशि के संबंध में प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन प्रदेश के वन विभाग के सचिव अशोक बरनवाल मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह से पत्राचार कर शीघ्र बरगोंदी सहित 10 ग्राम वासियों को मिलेगा हर्जाना हरिशंकर जायसवाल, पूर्व विधायक पिपरिया हेतु पत्र सहित अनेको वार मुलाकात की। पार्टी के पूर्व कार्यालय मंत्री सुधीर तिवारी ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा किए गए आदेश के अंतर्गत जिले की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा ने धारा 11 के अंतर्गतग्राम बरगोंदी ग्राम सहित 10 ग्राम वासियों को मुआवजा देने हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। शीघ्र ही इस संबंध में बरगोंदी सहित 10 ग्राम वासियों को अनेकों रहिवासियों को जिनकी भूमि सतपुडा टाइगर रिजर्व विस्थापन में सरकार ने ली थी उन्हें शासन के नियम अनुसार उचित भरपाई वितरित किया जावेगा !