नर्मदापुरम 21/12/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम पिपरिया आज अमृत सेवा समिति ने नेकी की दीवार लगाकर आदिवासी ग्राम हथिनीखापा में स्कूली बच्चों को गर्म स्वेटर एवं बुजुर्गो को कंबल्स, साड़िया कपड़े वितरण किए नेकी की दीवार का आयोजन शासकीय स्कूल हथिनी खापा में किया गया ,जहां पर 55 नए कंबल,स्कूली और गांव के अन्य बच्चों को 65 नए स्वेटर, बेटियों को 25 शाल तथा ग्रामीणों पैंट,शर्ट, नई साड़ी,जूते महिलाओं को श्रृंगार का सामन इत्यादि वितरित किए गए। गांव हथिनी खापा में अमृत सेवा समिति को श्रीमती साधना जैन परिवार, श्री कैलाश बाथरे, श्री बसंत जायसवाल,तेजपाल सिंह गंभीर, अरुण मीरा गढ़वाल के द्वारा कंबल, स्वेटर प्रदान की गई समिति ने सभी परिवारों का आभार जताया नेकी की दीवार में अमृत सेवा समिति के सुजीत पटवा,संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व सैनिक निरंजन वैष्णव, पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केशर सिंह चौधरी, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष कैलाश जी बाथरे ,नीलम पचौरी,हर्षलता राजपूत, मीरा गढ़वाल, ममता नागोत्रा,श्री कमलेश जी साहू, श्री संतोष जी शर्मा,श्री अशोक मालवीय,श्री राजीव गुप्ता, श्री राज रघुवंशी जी और सुखदेव सिंह कालोटी सेवा में उपस्थित रहे नेकी की दीवार में सहायता करने के लिए सुखदेव कलोटी ने शहर के सभी सेवाभावी मित्रों को धन्यवाद दिया और शहर के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि ठंड के इस मौसम में आदिवासीयों के लिए नए कंबल्स,नए स्वेटर, नई साड़िया,जूते चप्पल कपड़े आदि अमृत सेवा समिति को दान करें ताकि अमृत सेवा समिति आने वाले समय में सक्रिय रूप से अन्य आदिवासी ग्रामों में नेकी की दीवार का आयोजन अभी लगातार जारी रखेंगे