Type Here to Get Search Results !

तिब्बती शरणार्थी स्वेटर सेलर एसोसिएशन द्वारा मानस भवन में दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।


 भोपाल10/12/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) भोपाल - तिब्बती शरणार्थी स्वेटर सेलर एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को मानस भवन में दलाई लामा के 90 वें जन्मदिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने इस अवसर पर कहां कि दलाई लामा जी के श्री चरणों में प्रणाम  करता हूं। और इस शुभ अवसर पर अपने सभी मित्रों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं, सामाजिक एकता के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर में गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं,भारत और तिब्बत की मित्रता से पूरा विश्व परिचित है। दलाई लामा साहब को भी जो अनुकूलता मिलती है वहां सिर्फ हमारे नेतृत्व की शक्ति के कारण ही संभव है। भारत और तिब्बत के संबंध को लेकर किसी को कोई भी शंका नहीं रखना चाहिए, भारत और तिब्बत के संबंध हमेशा से ही मित्रता पूर्ण है, माननीय प्रधानमंत्री जी भी हमेशा तिब्बत की स्वत्वता का स्मरण करते हैं। चाइना का जो रुख़ है उससे सभी भली-भांति परिचित है, भारत हमेशा से तिब्बत के साथ है और अपनी शक्ति के साथ तिब्बत के साथ खड़ा है तिब्बत की स्वतंत्रता रहेगी, तिब्बत भारत का मित्र है और हर भारतवासी आपका भाई है, मेरा भी लद्दाख जाना हुआ है लद्दाख में भी तिब्बती लोग हैं मैं भी सन् 2004 से सिंधु दर्शन के लिए जाता रहा हूं 5 साल लगातार गया हूं, आपकी संस्कृति को प्रणाम करता हूं, हमारे सब भोपालवासी भी आपको अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं, मैं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते, आपके भाई के नाते जब भी मेरी कोई आवश्यकता होगी में सदैव आपके साथ हूं, कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए तिब्बती शरणार्थी स्वेटर सेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष डोरजी ने कहा कि सबनानी जी हमारे भाई हैं, पहले गौर साहब ने हमारी कई बार मदद की है आज वही हमें सबनानी जी के द्वारा प्राप्त हो रही है, सबनानी हमारे नए दोस्त हैं हमारे नए हमदर्द हैं सबनानी जी ने जो कहा वह आज से पहले किसी ने भी नहीं कहा मैं उनसे विनती करता हूं कि हमारी कुछ छोटी-छोटी समस्याएं हैं उनका भी निवारण करने में वह हमारी मदद करें, मैं सबनानी जी और आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं और आपके सहयोग के लिए सदा आभारी रहूंगा। 


                                                                           विज्ञापन





Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.