Type Here to Get Search Results !

नेकी की दीवार पहुंची ग्राम पचुआ और वितरित किये गरीब बच्चों को एवं वृध्दों को गर्म स्वेटर कंबल,

नर्मदापुरम 9/12/2024  (छगन कुशवाहा पिपरिया)नर्मदापुरम/पिपरिया  आज ग्राम पचुआ में अमृत सेवा समिति के द्वारा नेकी की दीवार का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को 101 गरम स्वेटर तथा वृद्ध गरीब ग्रामीणों को 20 कंबल वितरित किए गए। नेकी की दीवार का आयोजन पचुआ ग्राम के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में हुआ। गरीब बच्चों को स्वेटर की व्यवस्था डॉ मीतेश रघुवंशी,गणेश मालवीय एवं पिंकी खनूजा के द्वारा की गई। नेकी की दीवार में अमृत सेवा समिति के सुखदेव सिंह कालोटी,अवतार सिंह बागड़ी मीतेश रघुवंशी,संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व सैनिक निरंजन वैष्णव, पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बलराम पाटर, नीलम पचौरी, मीरा गढ़वाल,पचुआ ग्राम के माध्यमिक शाला के प्रभारी प्राचार्या मीना तोमर, शिक्षक समीर शर्मा,दिलबाग सिंह, संजय पटेल सुशील रघुवंशी शामिल हुए । 

कार्यक्रम पश्चात नेकी की दीवार आयोजित करने के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकों की ओर से अमृत सेवा समिति के सदस्यों का पुष्प कुछ देकर आभार व्यक्त किया गया। 

 अमृत सेवा समिति के सुखदेव कालोटी ने सहयोग करने वाले शहर के गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। अमृत सेवा समिति अन्य विद्यालयों के शिक्षकों से अनुरोध करती है कि जिन भी विद्यालयों में विद्यार्थियों के पास स्वेटर का अभाव है वह अमृत सेवा समिति से सेवा के लिए संपर्क करें ताकि अमृत सेवा समिति उक्त विद्यालय में नेकी की दीवार का आयोजन कर विद्यार्थियों को नए स्वेटर प्रदान कर सके। साथ ही शहर के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि ठंड के इस मौसम में गरीबों के लिए नए कंबल्स, स्वेटर, कपड़े आदि अमृत सेवा समिति को दान करें ताकि अमृत सेवा समिति आने वाले समय में सक्रिय रूपह से गरीबों के लिए नेकी की दीवार का आयोजन कर सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.