भोपाल, 21/12/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल,) भोपाल, - असेंबली ऑफ एम.पी. जार्नलिस्ट्स के प्रांतीय सम्मेलन सिंधु भवन में आयोजित किया गया। दो सत्रों के सम्मेलन में प्रथम सत्र में अतिथियों का सम्मान एवं पत्रकारिता में चुनौतियां और मजबूरियां विषय पर उद्बोधन दुसरे सत्र में जिला अध्यक्षों से चर्चा एवं समाधान, सम्मेलन में मध्य प्रदेश के हर जिले के पत्रकार सम्मिलित हुए, असेंबली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारिता में चुनौतियां एवं मजबूरियां विषय पर अपना संबोधित दिया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि मैं आप सभी पत्रकार बंधुओ का अपनी विधानसभा क्षेत्र में स्वागत करता हूं, पत्रकारिता का इतिहास बहुत पुराना है देव ऋषि नारद जी से पत्रकारिता की शुरुआत मानी जाती है, पत्रकारों की भूमिका हमेशा से ही समाज के लिए अति महत्वपूर्ण मानी गई है, पत्रकार समाज को आईना दिखाता है, और आप लोगों द्वारा हमेशा समाज से संपर्क में रहने के कारण समाज की कई समस्याओं के निराकरण में आपकी भूमिका अहम हो जाती है, वर्तमान समय में पत्रकारिता की चुनौतियां बढ़ गई हैं पर आज के पत्रकार बंधु नई-नई टेक्नोलॉजी को सीख कर उसका उपयोग कर रहे हैं और अपने काम को और बेहतर तरीके से कर रहे हैं। आप लोगों की सकारात्मकता हमेशा ही समाज को दिशा देती आई। मैं इस अवसर पर आप सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्मानित किया गया, सम्मेलन में कार्यक्रम संयोजक प्रवाल सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।