नर्मदापुरम, 21/12/2024 (योगेश मुरलीबार पिपरिया) नर्मदापुरम पिपरिया विधान सभा 139 गोड़वाना क्षेत्र के नाम से जाना जाता है अंग्रेजी शासन काल में जब पचमढ़ी छावनी बनी तब यहां अंग्रेजी शासक यहां के आदिवासियों पर बहुत जुल्म करते थे आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार, पुरुषों से बेगारी करवाना जैसी अपमानजक घटनाओं से द्रवित होकर हर्रा कोट मटकुली के राजा भभूतसिंह ने अंग्रेजों से बगावत कर आदिवासियों के हकों को लेकर संघर्ष करना प्रारंभ कर दिया सैंकड़ों लड़ाईयां लड़ी अफसोस भारतीय संस्कारों मे दोगलेपन ने मुखबिर की सूचना पर अंग्रेजी सेना ने राजा भभूत सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी जिसका गोड़वाना इतिहास मे नाम है ऐसे वीर धीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का स्मरण आने वाली पीड़ी करती रहे क्योकि इसका कारण यह है कि यहां बहुत बड़ी संख्या मे आदिवासी लोग इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसलिए राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति, नर्मदापुरम् मांग करते है कि पिपरिया पचमढ़ी रोड़ तहसील तिराहे का नाम राजा भभूत सिंह चौराहा रखा जाये ।
नर्मदापुरम पिपरिया पचमढ़ी रोड़ तहसील तिराहे का नाम राजा भभूत सिंह चौराहा रखा जाये ।
December 21, 2024
0
Tags