नर्मदापुरम 9/12/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया)नर्मदापुरम/पिपरिया अमृत सेवा समिति सन् 2016 से लगातार करती आ रही है ठंड के 65 दिनों मे मरीजों की सेवा जब ठंड कम होने लगती है तब तक फरवरी माह के पहले सप्ताह में समापन की ओर अमृत सेवा समिति द्वारा हर साल की तरह शीत ऋतु में अमृत दूध बिस्किट गर्म पानी की सेवा आज से अस्पताल परिसर में भर्ती समस्त मातृ शक्ति और मरीजों के लिए आरंभ की गई।
सुबह सात बजे से अमृत सेवक सरकारी अस्पताल में पहुंच कर ,सभी मरीजों को गर्मपानी दूध बिस्किट लेने के लिए आवाज लगाते है
सभी मरीजों में उत्साह आता है
गर्म दूध के साथ बिस्किट भी दिए जाते है। आज की सेवा ,जैन समुदाय की ओर से की गई ,श्री उमेश जैन, रजत जैन, और मातृ शक्ति पधारी अमृत सेवक सुखदेव सिंह कालोटी,उदय राजपूत,संजय शुक्ला, अवतार सिंह बागड़ी,मनोज सिलावट, संजय गुरु, बेनी प्रजापति कमलेश साहू, नरेंद्र रघुवंशी, बसंत जायसवाल अनेक सेवक आज की सेवा में सहयोग किया
अमृत सेवक सुखदेव सिंह कालोटी ने बताया कि दूध बिस्किट सेवा के साथ साथ अगर किसी मरीज को दवाई या ठंड से बचने की किसी प्रकार की कपड़े आदि की जरूरत होगी तो मरीज की मदद की जाएगी ।
अमृत सेवा की इस दूध बिस्किट सेवा में सभी नगरवासियों से सहयोग करने की अपील की है
ये सेवा दस फरवरी तक चलेगी
अमृत सेवा समिति ने आज की सेवा के लिए जैन समाज को दिल से आभार व्यक्त किया ।