Type Here to Get Search Results !

अनुशासित खिलाड़ी ही सफलता प्राप्त करते हैं - श्री भगवानदास सबनानी

 

भोपाल 05/12/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल)  भोपाल - दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पी.एम श्री शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलसी नगर में खो-खो महापौर ट्रॉफी पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में समस्त विद्यालय परिवार ने माननीय विधायक भगवानदास सबनानी जी, जोन अध्यक्ष व पार्षद बृजुला सचान, पार्षद आरती अनेजा एवं जिला शिक्षा अधिकारी एम के अहिरवार की उपस्थिति में राष्ट्रगान किया। मां शारदा का पूजन कर सरस्वती वंदना की गई एवं अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया, प्रार्चाय श्रीमती वंदना शुक्ला के निवेदन पर विधायक भगवानदास सबनानी जी ने विद्यालय को प्राप्त गौरव "पी.एम श्री" बोर्ड का आवरण कर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। श्री सबनानी ने महापौर ट्रॉफी पुरस्कार में विजयी विद्यालय की खो-खो टीम को गोल्ड मेडल एवं बारह हजार की राशि का चेक प्रदान किया। श्री सबनानी ने अपने उद्बोधन में शाला कि छात्राओं के हौसलों,मेहनत उनके अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनुशासित खिलाड़ी ही सफलता प्राप्त करते हैं,खिलाड़ी को अपनी दिनचर्या में व्यायाम एवं खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए, माननीय प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया से जुड़कर खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन कर अपने भविष्य का निर्माण कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने घोषणा की खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्राओं को ऐसे ही पुरस्कृत करते रहेंगे। विद्यालय की प्रार्चाय श्रीमती वंदना शुक्ला ने विद्यालय का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शाला को पी.एम.श्री बनाने एवं निरंतर प्रगतिशील होने की उपलब्धियां हेतु विद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य की भूमिका प्रशंसा की।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.