Type Here to Get Search Results !

नर्मदापुरम जिला पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे आदिवासी ग्राम में अमृत सेवा समिति ने लगाई नेकी की दीवार।

 

नर्मदापुरम 28/01/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम पिपरियानर्मदा पुरम जिले के अंतिम छोर पर जंगल के बीच में बसे आदिवासी ग्राम नांदिया, घुटखेड़ी एवं भूरा भगत में अमृत सेवा समिति ने नेकी की दीवार का आयोजन किया जिसमें गरीब आदिवासी ग्रामीणों को कंबल, महिलाओं के लिए श्रृंगार का सामान जूते चप्पल स्कूली बैग चादर इत्यादि उपयोगी सामान वितरित किए गए। 

ज्ञातव्य है कि नांदिया गांव सतपुड़ा के जंगलों के बीचो-बीच बसा हुआ आदिवासी ग्राम है जहां पर लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अमृत सेवा समिति ने नेकी की दीवार का आयोजन कर इन ग्रामीणों की उपयोगी सामान प्रदान कर मदद की।  कुल मिलाकर 135 नए कंबल्स 110 बच्चो के स्वेटर्स ,,साड़िया और तीस जर्किन ,कोट नई जींस पेंट बच्चो के लिए बिस्किट चॉकलेट  का वितरण हुआ, घुटखेड़ा गांव के कठिन रस्ते में गांव वाले  सेवको को देख हैरान  हुए,

 नेकी की दीवार में अमृत सेवा समिति के सुखदेव सिंह कलोटी संकल्प फाउंडेशन के संचालक निरंजन वैष्णव पूर्ण सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केसर सिंह चौधरी ,चरण सिंह रघुवंशी, अवतार सिंह बागड़ी,शिक्षक ठाकुर वीरेंद्र बहादुर सिंह अनुराग मालपानी रुचिका मालपानी देवेश तोमर  मीना तोमर मनोज नागोत्रा ,विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष कैलाश बाथरे, मनोज सिलावट,नीलम पचौरी  संजय गुरु बालकिशन राय आदि सेवक उपस्थित रहे ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.