Type Here to Get Search Results !

सबनानी ने किया वार्ड 26 में 50 लाख की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

 

भोपाल 27/01/2025 (दयाराम कुशवाहा भोपाल,27 जनवरी भोपाल - विकास की गति को निरंतर बनाए रखने के लिए दक्षिण-पश्चिम विधानसभा अपनी एक अलग ही पहचान बना रहा है‌। सोमवार को भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी के द्वारा वार्ड 26 के गौरगांव, बिशनखेड़ी एवं बिलखेड़ा में विकास कार्य को गति देते हुए 50 लाख की लागत से सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। श्री सबनानी ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है, हमारा लक्ष्य है कि क्षेत्र के सभी नागरिकों को बेहतर सड़कें स्वच्छ वातावरण और मजबूत ढांचा उपलब्ध हो, आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से दक्षिण-पश्चिम विधानसभा को एक आदर्श क्षेत्र बनाना मेरा संकल्प है, और इसके लिए मुझे जितनी भी राशि की जरूरत पड़ेगी वहां में माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग कर क्षेत्र के विकास कार्यों में लगाऊंगा। हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है, अभी दो दिन पहले ही भोपाल के सबसे बड़े ब्रिज डॉ.भीमराव अंबेडकर का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है। प्रदेश के विकास के लिए और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी विदेशों की यात्रा कर निवेश ला रहे हैं, जिससे उद्योगों के साथ भी रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। मैं क्षेत्र की पार्षद राजमणि उईके जी को बधाई देता हूं, इन अवसर पर जोन अध्यक्ष व पार्षद श्रीमती आरती अनेजा,जिला कार्यालय प्रभारी राजू आनेजा, मंडल अध्यक्ष हेमंत बडगैया, जीवन मारण, आशुतोष तिवारी, जयसिंह मारण, लखन मारण, संतोष ब्रह्मभट्ट, आकाश गौर, संदीप मीणा,राजू राठौड़ सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.