भोपाल 27/01/2025 (दयाराम कुशवाहा भोपाल,)27 जनवरी भोपाल - गणतंत्र दिवस का शुभ अवसर पर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 31में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी एवं महापौर श्रीमती मालती राय के द्वारा भारत माता पार्क का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर श्री सबनानी ने कहा कि आज बड़ा ही शुभ अवसर है हम सब हमारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, इस शुभ घड़ी में वार्ड 31 के नागरिकों को भारत माता पार्क की सुविधा ही नहीं मिल रही बल्कि आज के दिन के कारण यहां एक स्मरणीय पल बन गया है। किसी भी क्षेत्र में एक पार्क होने से वहां के रहवासियों को अनेकों सुविधाएं मिलती हैं, बच्चे महिलाएं बुजुर्ग सभी के लिए पार्क में आकर अपनी दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर मनोरंजन गतिविधियों के साथ ही व्यायाम और बच्चों को खेलने के लिए जगह मिल जाती है, मैं क्षेत्र की लोकप्रिय पार्षद और जोन अध्यक्ष बृजुला सचान जी को बधाई देता हूं जो अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदा प्रयत्नशील रहती हैं। महापौर श्रीमती मालती राय जी ने कहा कि पार्कों के द्वारा सिर्फ क्षेत्र की सुंदरता ही नहीं बढ़ती बल्कि सभी लोगों के लिए सुविधाओं का विस्तार भी होता है, इस पार्क की देखभाल की जवाबदारी भी आप लोगों की ही है। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य आर के सिंह बघेल मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल चंद्रशेखर तिवारी गुंजन मिश्रा प्रमोद पोलघनटलवाल किरण तिवारी सुनीता पनोरे विनोद गुप्ता विकास गौतम सिखा अरसे मनीषा कुशवाहा सोनी दीदी विशाल सपकाले संदीप माथुर जितेंद्र मालवीय सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे।