नर्मदापुरम 19/01/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम पिपरिया.आरसीसी बनखेड़ी ने एकतरफा मुकाबले में नर्मदापुरम टीम को 8 विकेट से हराकर राज्य स्तरीय लेदर बाल सतपुड़ा ट्रॉफी का खिताब जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नर्मदापुरम ने 19 ओवर में 125 रन का स्कोर बनाया. जबावी पारी खेलने उतरी बनखेड़ी की टीम ने 15 ओवर में 8 विकेट से जीत लिया. क्लब के सुब्रत बेनर्जी, शैलेष राय, सूरज राजपूत ने बताया की आरसीसी की तरफ 5 विकेट और 30 रन बनाने वाले त्रिपुरेश को मिला. मैन ऑफ द सीरीज अंकुश को दिया गया. सर्वश्रेष्ठ बॉलर पिपरिया के नितिन राज को मिला. उपविजेता टीम को 31 हजार और ट्राफी दी गई. वही विजेता टीम को 61 हजार रुपए और ट्राफी दी गई. पुरस्कार समापन पर विशेष अतिथि अनुराग मिश्रा ने कहाँ एकता स्पोर्ट को नर्मदापुरम की सदस्यता दिन जाएगी. पिपरिया के हवा पानी में क्रिकेट है. जिला क्रिकेट संघ की तरफ से खिलाड़ियों को कोचिंग देने का जल्द प्रयास करेंगे.
मुख्य अतिथि दर्शन सिंह चौधरी ने उधबोधन से पहले आयोजक एकता स्पोर्ट क्लब के अध्यक्ष बलराम सिंह बैस ने आरएनए खेल मैदान को बचाने की चिंता जाहिर की. जिस पर सांसद ने कहाँ की पिपरिया का ग्राउंड सभी की चिंता का विषय है. हम इस ग्राउंड के खिलाड़ियों का सम्मान बचाएंगे.
विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने कहा की पिपरिया का एकमात्र ग्राउंड है. यहां से कई खिलाड़ी निकले हैं. इसकी हमें भी चिंता है. इसे बचाने के लिए हम हर प्रयास करेंगे. लेदर बाल से खेलने के लिए मेट और फुटबाल खिलाड़ियों के लिए किट की व्यवस्था कराने की बात कही.