Type Here to Get Search Results !

पिपरिया वर्षों बाद मैदान पर उतरे वरिष्ठ खिलाडी एक बार फिर बल्ले और गेंद से दिखाए पुराने जौहर।

 

नर्मदापुरम 19/01/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम पिपरिया एकता स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित सतपुड़ा ट्रॉफी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच के बाद एक और मैच हुआ दर्शकों ने, दशकों बाद नगर के उन क्रिकेटरों के हाथों में गेंद और बल्ला देखा जो कभी नगर की क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी होते थे।

पिपरिया पलटन के कप्तान वरिष्ठ क्रिकेटर बलराम बैस ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी को चुना । सुब्रत लाहिरी ने चौके छक्के लगाए संजय झँवर, धर्मेंद्र बलदुआ कप्तान बलराम बैस ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 92 रन बनाए, लीजेंड्स की ओर से आलोक गौर, अतुल परसाई और विक्रम राजपूत प्रमुख गेंदबाज रहे।   पिपरिया लीजेंड्स के अजय हुरकट, अनिल मनिहार, अजित मेनन, धर्मेंद्र बलदुआ और कप्तान मुकेश जैसवाल ने वर्षों बाद, पुराने दिनों की तरह ही दर्शनीय हुक, कवर ड्राइव  लगाए और अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 9वें ओवर में जीत दिला दी। पिपरिया पलटन की ओर से बलराम बैस, अजित, गोविंद राजपूत और गोविंद चौकसे ने गेंदबाजी की।

मैदान में उपस्थित दर्शक आश्चर्य चकित हो कर इन वेटरन्स प्लेयर्स के हर चौके छक्के पर तालियां बजाते हुए प्रोत्साहित करते दिखे।

हरीश मालपानी और राजेन्द ठाकुर ने चुस्त फील्डिंग करते हुए बता दिया कि खिलाड़ी पर उम्र का कोई असर नहीं होता!

इस मैत्री मैच के उपरांत सभी वरिष्ठ पुरानी यादों को को ताजा करते हुए प्रसन्नचित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.