नर्मदापुरम 18/01/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम पिपरिया। शनिवार को सतपुड़ा ट्रॉफी राज्य स्तरीय लेदर वाल क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। पिपरिया को हरा नर्मदापुरम ने फाइनल में प्रवेश किया।
आरएनए खेल मैदान पर मेजबान पिपरिया की टीम ने दूसरे सेमी फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पिपरिया ने 20ओवर में 142रनों का टारगेट दिया। नर्मदापुरम की टीम ने शुरुआती दो विकेट जल्द खो दिए। उसके अथर्व ने ठोस बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर अर्ध शतकीय पारी खेल अपनी टीम जीत की ओर अग्रसर किया। नर्मदापुरम ने 15 ओवर में ही 8 विकेट खो कर जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। नर्मदापुरम के अथर्व को 57 रन बनाने और मैन ऑफ द मैच चुना गया। पिपरिया के बैट्समेन शिवम् कटारे को एक ओवर में 6 चौके लगाने पर 2100 रु के नकद पुरस्कार से गजेन्द्र खनूजा ने सम्मानित किया।
फाइनल आज
एकता स्पोर्ट्स क्लब के प्रीतम पुरबिया ने बताया रविवार को नर्मदापुरम और आरसीसी बनखेड़ी के बीच फाइनल खेला जाएगा। मैच दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। प्रथम इनाम 61हजार ट्रॉफी रहेगी। उप विजेता को 31हजार और ट्रॉफी दी जाएगी।